कार्यालय संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। बरेली में समरकूल का नया शोरुम खुला है। शोरूम का शुभारंभ समरकूल कम्पनी के चेयरमैन संजीव गुप्ता, राजीव गुप्ता ने फीता काटकर किया। आशीष इलेक्ट्रिकल के नाम से शोरुम खोला गया है, जिसके संचालक आशीष गुप्ता हैं। इस अवसर पर बरेली बिठारी चैनपुर के भाजपा विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा और फरीदपुर के भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल ने आशीष गुप्ता को नए प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज समरकूल एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में देश में लोकप्रिय हो रहा है और इसके उत्पाद हर घर की जरूरत बन रहे हैं। बता दें कि समरकूल के देश के अनेकों शहरों में कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स के शोरुम से समरकूल और थर्माकोल के उत्पादों को फुटकर विक्रेताओं तक पहुंचाया जा रहा है। शोरुम के उद्घाटन अवसर पर मुकेश गुप्ता, यशवंत सिंह, राजेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।