गाजियाबाद (युग करवट)। दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक सेन्टर में अमीर उत्सव का आगाज हुआ। इस अवसर पर पद्मभूषण से सम्मानित उस्ताद अमीर खान साहब की बरसी मनाई गई जिसमें शानू बब्बन ने अपनी गायकी पेश का सभी का भावविभोर कर दिया। इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता शाहबाज खान भी उपस्थित रहे।