गाजियाबाद (युग करवट)। 18 जनवरी को दुबई में एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस में इंजेक्शन पीआरपी को बधिरता के नेचुरल इलाज के लिये सबसे अछा इलाज बताया। दुबई वल्र्ड ट्रेड सेंटर में 6000 इंटरनेशनल ईएनटी डॉक्टर्स को इंजेक्शन पीआरपी व रिजरेनेटिव थेरेपी के बारे में जानकारी दी, व उनके सारे सवालो का जवाब दिया। पीआरपी व रिजेनरेटिव थेरेपी से डाक्टर ब्रजपाल त्यागी एक हजार से ज़्यादा मरिजो का इलाज कर चुके है। उन्होनें कहा कि वह हमेशा अपनी टीम व पत्रकार के साथ ग़ाजिय़ाबाद जि़ले का नाम ऊंचा करते रहेंगे। उनकी प्रोजेक्ट टीम में डाक्टर अरविंद डोगरा, डाक्टर ममता, नियति, मणिका, प्रज्ञा, अर्जुन, माधव, सेखर, मिन्नी, सैफ़ी, अमित, दीपांकर, वैभव, सचिन, ललित, विदित शामिल हैं।