गाजियाबाद (युग करवट)। पिछले दिनों मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैक्टर-२३ चौकी क्षेत्र की जागृति विहार कॉलोनी में मां भवानी ज्वैलर्स के यहां किये गये लूट के प्रयास के मामले का खुलासा हो गया। इस मामले में एसओ मधुबन बापूधाम डॉ. नीरज तोमर व चौकी प्रभारी संजयनगर मुकेश कुमार की टीम की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान शिवा नामक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने शिवा व एकल को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों के पास से तमंचे, कारतूस, स्कूटी व अन्य सामान बरामद हुआ। सूत्रों के अनुसार इस गैंग के आधा दर्ज से अधिक बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़़ में नहीं आये हैं। सूत्रों की माने तो इस गैंग के ऊपर गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई अन्य जिलों में भी लूट, झपटमारी व चोरी जैसे अनेक मुकदमे दर्ज हैं।