नूंह घटना के विरोध में दिल्ली, ग्रुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद सहित कई शहरों में सडक़ पर उतरे लोग
नगर संवाददाता
दिल्ली,गाजियाबाद (युग करवट)। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद आज विश्व हिन्दू परिषद ने दिल्ली एनसीआर सहित कई जिलों में प्रदर्शन कर अपना आक्रोष जाहिर किया। विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आहवाहन किया है। इसके चलते विहिप ने दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन किया और मामले में कडी कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विहिप के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। विहिप न ेदिल्ली के जीटीबी नगर में प्रदर्शन किया। इस हिंसक घटना के विरोध में पूरे देश में हिन्दू संगठनों में आक्रोष है। परिषद के नेताओं ने कहा कि कुछ लोग जिहाद के नाम पर देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। आज का सांकेतिक प्रदर्शन ऐसी ताकतों को चेताने के लिए किया जा रहा है। पुलिस ने ड्रोन से प्रदर्शन स्थल की निगरानी की। नूंह हिंसा के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के घोंडा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग की गई है। दिल्ली के द्वारका मोड़ पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं प्रदर्शन किया। पूर्वी दिल्ल्ी के ब्रह्मपुरा में बजरंग दल के प्रदर्शनकारी हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदर्शन किया। गाजियाबाद में भी नंूह हिंसा के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद व हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नवयुग मार्किट स्थित शहीद पथ पर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मेवात को हिन्दुओं का कब्रिस्तान नहीं बनने देंगे। प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने मृतकों के परिजनों को एक करोड रुपए सहायता राशि व घायलों को २० लाख रुपए, वाहनों की पूर्ण क्षतिपूर्ति करने की मांग की है। बजरंग दल महानगर ने इसके विरोध में पुतला फूंका। प्रदर्शन करने वालों में महानगर संयोजक गौरव सिंह, महानगर प्रचारक अश्वनी, महानगर अध्यक्ष आलोक, महानगर मंत्री अनिल, गुलाबचंद आदि मौजूद रहे। वहीं इसके अलावा विहिप कार्यकर्ताओं ने साहिबाबाद के इंदिरापुरम सीआईएसएफ रोड पर भी प्रदर्शन कर अपना रोष जाहिर किया है।
इसके साथ ही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इंदिरापुरम के कनावनी में एक पुतला दहन किया है। इस दौरान सीआइएसफ रोड पर लंबा जाम लग गया। वहीं नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम से विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-27 स्थित डीएम चौराहे तक मार्च किया गया और पुतला फूंका। विश्व हिन्दू परिषद महानगर धर्म प्रसार प्रमुख राजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष छाया सिंह एवं महानगर मंत्री दिनेश महावर प्रदर्शन में शामिल रहे । ग्रेटर नोएडा में बजरंग दल के गौरव चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर पुतला फूंका। छाया, महानगर मंत्री दिनेश, सतबीर, प्रवेश, अनिल, ललित, सुमित, आकाश, पवन, अजीत, नितिन, सर्वेश, राजीव शर्मा, ज्ञान प्रकाश, राहुल, समरसता प्रमुख अजय, धर्माचार्य भगवती व विभाग मंत्री विकास पंवार सहित अन्य शामिल रहें।