गाजियाबाद (युग करवट)। संभव अभियान के तहत चलाए जा रहे राष्टï्रीय पोषण माह के दौरान कुपोषित बच्चों को स्वस्थ्य बच्चों की श्रेणी में लाने वाली आंगनबाडी कार्यकत्रियों व स्वस्थ्य बच्चों को एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह और एसडीएम विनय कुमार सिंह ने फूल माला पहना कर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें मायरा, सुमित, आहिद, टीना, ऋत्विक, आर्यन को प्रमाणपत्र दिए गए। पोषण माह केे दौरान आंगनबाडी केन्द्रों पर स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें जून माह के आखिर में वजन अभियान किया गया था जिसमें कमजोर बच्चों के वजन को चिन्हित कर जुलाई, अगस्त, सितम्बरन् में इनकी निगरानी प्रबंधन कर कुपोषित से सामान्य की श्रेणी में लाया गया था। इस कार्य को सफलतापूर्वक करने वाली सुपरवाइजर व कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। इस दौरानबाल विकास परियोजना अधिकारी रजापुर शारदा, सुपरवाइजर पूनम शर्मा, रेखा रानी आदि मौजूद रहीं।