गाजियाबाद (युग करवट)। ११ जुलाई को रहस्यमय हालात में लापता हुए ११ वर्षीय बच्चे को साहिबाबाद थाने के एसएचओ मुनेंद्र सिंह की टीम ने सकुशल बरामद करके उसे उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। साहिबाबाद थाने के एसएचओ की तत्परता के चलते जहां एक संगीन वारदात घटित होने से बच गई वहीं बच्चे व उसके परिजनों के चेहरों पर भी अमिट मुस्कान लाने का काम उन्होंने कर दिखाया। इस संदर्भ में एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि जिस दिन बच्चे के लापता होने की तहरीर साहिबाबाद थाना पुलिस को मिली थी पुलिस ने उसी दिन सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके बच्चे की बरामदगी के लिये कई टीम गठित कर दी थी। श्री वर्मा ने बताया कि साहिबाबाद थाने के एसएचओ मुनेंद्र्र सिंह की टीम ने वैज्ञानिक एवं भौतिक माध्यमों का सहारा लेकर बच्चे को हापुड़ में स्थित सीडब्ल्यूसी से बरामद किया गया।