गाजियाबाद (युग करवट)। तीन दिन पूर्व टीला मोड़ थाना क्षेत्र की पंचशील कालोनी में रहने वाली अबोध बच्ची के साथ हुई हैवानियत व हत्या के खुलासे ने फूफा-भतीजी जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। पुलिस द्वारा बच्ची की हत्या और उसके साथ हुई हैवानियत की घटना के खुलासे के समय पुलिस ने जिस राक्षस का चेहरा उजागर किया वह वहीं नराधम अजय भाटी है, जो न केवल मामसू बच्ची के पिता संजू वाल्मीकि उर्फ सलीम की मौत और मां के पागल हो जाने का बाद उसका पालनहार बन गया था। उसी फूफा ने इस घटना को अंजाम दिया। डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद यादव ने बताया कि संजना ने अपने भाई संजू वाल्मीकि की मौत और भाभी के पागल हो जाने के बाद भतीजी को पालना शुरू कर दिया था। पुलिस की गिरफ्त में आये अजय भाटी ने बताया कि उसने पूर्व में भी अबोध के साथ हैवानियत की थी। खुलासे के दौरान पुलिस ने अजय भाटी निवासी चीती सिकंद्राबाद व उसके सहयोगी नीरज निवासी बेलपुरा एटा हाल न्यू डिफेंस कॉलोनी को वारदात में प्रयुक्त स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस सनसनीखेज एवं दिल को दहला देने वाली संगीन वारदात के खुलासे के लिए एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा, क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी, एसएचओ टीला मोड़ और उनकी टीम के सदस्यों ने कड़ी मेहननत की। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि टीला मोड़ पुलिस के खुलासे ने युग करवट की खबर का शत-प्रतिशत सत्य कर दिया।