गाजियाबाद (युग करवट)। जीडीए द्वारा बकाए की वसूली को लेकर की जा रही कार्रवाई में कई जगह नई समस्या पैदा हो गई है। कई जगह जीडीए को मूल आवंटी नहीं मिल रहे हंै जिन्हें प्रॉपर्टी का आवंटन किया गया था। हालांकि जीडीए मकान कुछ जगह प्रॉपर्टी पर काबिज लोगों को ही बकाए का नोटिस थमा रहा है। मगर समस्या पैदा यह हो गई कि जीडीए अपना नोटिस मूल आवंटियों तक कैसे पहुंचाए। जीडीए के प्रॉपर्टी विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार छोटी प्रॉपर्टी के ऐसे आवंटी है जिन पर करीब 255 करोड़ रुपया बकाया है। इस पैसे की रिकवरी करने के लिए जीडीए वीसी आरके सिंह की ओर से निर्देश दिए गए थे। इसी के आधार पर जीडीए अब कार्रवाई कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि ऐसे कई मूल आवंटी है जो अब संबंधित प्रॉपर्टी में नहीं रह रहे है। जानकारी से यह भी पता चला कि जिस प्रॉपर्टी को उन्होंने आवंटन कराया था वह उसे बेच गए है। ऐसे में अब जीडीए की परेशानी बढ़ गई है। जीडीए प्रॉपर्टी पर काबिज लोगों से कैसे बकाया की रिकवरी करेगा। जबकि कई मूल आवंटी अब किस पते पर रह रहे है उसकी जानकारी जीडीए के पास नहीं है। अब इस मामले में जीडीए नई पॉलिसी बनाएगा। ताकी इस बकाए की रिकवरी के लिए कोई कदम उठाया जा सके।