गाजियाबाद (युग करवट)। वार्ड 96 के बूथ संख्या 1227 नेहरू नगर के विद्या मंदिर में मतदान केंद्र पर महिलाओं में विवाद हो गया। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना अलाउड नहीं था। बावजूद इसके कुछ महिला मतदाता मोबाइल लेकर अंदर पहुंच गई। गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें नहीं रोका जिसे लेकर वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने इसका विरोध जताया। इसको लेकर दोनों पक्षों में काफी विवाद हुआ। करीब एक घंटे तक इस बूथ पर ईवीएम मशीन भी खराब रही।