प्रमुख संवादाता
गाजियाबाद (युग करवट)। शहर में शत प्रतिशत फोगिंग को लेकर मेयर सुनीता दयाल ने बड़ा फैसला लिया। मेयर ने फोंिगंग और एंटी लार्वा में लगी टीम को निर्देश दिया कि वह जहां भी अभियान चलाएंगे उन्हें जीओ टैग फोटो भेजनें होंगे। दरअसल शहर में नगर निगम दावा कर रहा है कि वह हर रोज फोगिंग और एंटी लार्वा दवा के छिडकांव करने का अभियान चला रहा है। मगर इसके बाद भी शहर में डेंगू के मरीजों में तेजी के साथ ईजाफा हो रहा है। इसी को लेकर ही माना जा रहा है कि नगर निगम कारगर तरीके से मच्छरों के सफाए के लिए कोई खास कार्य नहीं कर रहा है। यहीं कारण है कि शहर में तेजी के साथ डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। शहर में फोगिंग अभियान को और कारगर बनाने के मेयर सुनीता दयाल ने और कदम उठाए है। मेयर ने निर्देश दिया कि शहर में जो भी फोगिंग की टीम लगी है उसे अपने अभियान के फोटो ग्राफ भेजनें होंगे। यानी अभियान के जीओ टैग फोटो भेजना होगा। अगर ऐसा नहंी किया जाता है तो माना जाएगा कि जानबूझ कर निगमकर्मी इसमें लापरवाहीं बरत रहे है।