नोएडा (युग करवट) थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में स्थित एक एक्सपोर्ट गारमेंट की फैक्ट्री पर धावा बोलकर अज्ञात बदमाशों ने वहां काम कर रहे दो लोगों को बंधक बनाकर लाखों रुपए कीमत के कपड़े के गठ्ठर आदि लूट लिया। बदमाश एक कैंटर में लूट का सामान भरकर ले गए। थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।