मेरठ (युग करवट)। जनपद के सरधना में एक परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव मैनापूठी निवासी कृष्णपाल के पुत्र सनी (22) की रविवार रात ही हापुड़ के गांव गालंद निवासी पूनम से शादी हुई थी जिसके बाद सोमवार को दिनभर परिवार में शादी का जश्न मनाया जा रहा था। दुल्हा सनी अपने पड़ोसी संदीप के साथ कुछ सामान लेने के लिए सरधना की ओर गया था। देर शाम लौटते समय जैसे ही सनी और संदीप सरूरपुर थाने के सामने पहुंचे तो यहां चल रहे निर्माण कार्य के कारण सडक़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों गिरकर घायल गए। बाद में पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।