गाजियाबाद (युग करवट)। मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिसलगढ़ी गांव में स्थित मंदिर में हुई चोरी के बाद फिजा को खराब करने की कोशिश में लगे शरारती तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। यह कहना है एसीपी मसूरी निमीष पाटिल का। श्री पाटिल ने बताया कि मिसलगढ़ी गांव में स्थित मंदिर में चोरी व मूर्ति खंडित किये जाने की आपराधिक घटना को गंभीरता से लेते हुए मसूरी थाना पुलिस ने दो चोरों को मात्र कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करके उनके पास से चुराई गई पीतल की मूर्ति, बैटरा और धार्मिक पुस्तकों के अलावा अन्य सामान बरामद कर लिया था। श्री पाटिल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जहां चोरों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया, वहीं पुलिस अब यह पता करने में भी जुट गई है कि इस वारदात की आढ़ में ऐसा कौन है जो फिजा खराब करना चाहता था। इसका पता लगने पर ऐसे तत्वों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दिपांशु जाटव व हसन उर्फ हसीन ने बताया कि वो नशा करते हैं। उन्होंने नशे के लिए पैसा जुटाने के लिए मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया।