गाजियाबाद (युग करवट)। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार की ओर से मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से एक आदेश जारी किया गया है जिसमें सभी डीएम और विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे पर्यावरण का ध्यान रखें और प्लास्टिक कवर वाली फाइल का प्रयोग न करें। अपने निर्देश में उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आया है कि काफी ऐसे अधिकारी है जो सिंगल यूज प्लास्टिक के कवर की पत्रावली यूज करते है। इस चलन पर उन्होंने रोक लगाने का आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि प्लास्टिक कवर वाली पत्रावली अगर शासन को भेजी जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। जब एक बार तय हो चुका है कि प्लास्टिक कवर का यूज नहीं किया जाना है तो बार-बार इस निर्देश का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कागज के दुर्पयोग रोकने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अगर किसी कागज पर प्रिंट लेना है तो उसके दोनों ओर प्रिंट लें। उनका कहना है कि अगर कागज का दुर्पयोग रुक गया तो इससे पर्यावरण काफी संरक्षित होगा।