प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जिले में मतदान के दौरान कई जगह हंगामे की खबर भी आई। गाजियाबाद नगर निगम एरिया में मतदान शांतिपूर्ण होता रहा, लेकिन लोनी में कई जगह मतदान के दौरान हंगामा हुआ। लोनी इंटर कॉलेज में फर्जी मतदान को लेकर लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर और बीएसपी प्रत्याशी असद अली के बीच भिडं़त हो गई।
जानकारी के अनुसार यहां बुर्का पहने एक महिला वोट डालने के लिए आई थी। कुछ लोगों का आरोप है कि उक्त महिला किसी अन्य का वोट डालने के लिए आई थी। उस समय बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वह एक भी फर्जी वोट नहीं डालने देंगे। महिला को वोट डाले जाने से रोके जाने पर बीएसपी प्रत्याशी भी मौके पर पहुंचे और विवाद शुरू हो गया।
विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस को तैनात कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने हस्तक्षेप कर विवाद को निपटाने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार दोबार मतदान तो शुरू हो गया, लेकिन इस मामले में निर्वाचन विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ गलतफहमी थी, जिसे दूर कर दिया गया।