नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जन अधिकार मोर्चा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों का बचाव करने का आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है।
मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वर्ष २०१५-१६ में जिने में तात्कालीन बीएसए डॉ. प्रवेश यादव के कार्यकाल के दौरान १२ प्रधानाध्यापक, २५ सहायक शिक्षक व पांच लिपिकों की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्तियां हुई थीं। मेरठ मंडल प्रथम द्वारा वर्ष २०१७ में सभी भर्तियों को अनियमित मानते हुए वेतन रोकने व कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इन फर्जी नियुक्तियों को लेकर कार्रवाई करना तो दूर वर्ष २०२२ में छह नियुक्तियां और कर दी गईं जो नियमावली के विपरीत थीं। मोर्चा के राष्टï्रीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।