प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कविनगर थाना क्षेत्र की राजनगर कॉलोनी में रहने वाले व्यवसायी आनन्द कुमार ने कोर्ट के माध्यम से जी-४७ सैक्टर ६ नोएडा गौतमबुद्घनगर निवासी अनुज गोयल, तनुज गोयल व कृष्ण कुमार आदि के खिलाफ अपराधिक धारा ३२३, ४०६, ५०४ व ५०६ के तहत कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीडि़त कारोबारी आन्नद कुमार ने बताया है कि उपरोक्त आरोपिगणों ने एक प्लॉट का सौदा दो करोड़ में किया था। पीडि़त ने बयाने के बतौर २५ लाख रुपये आरोपितगणों को दे दिये थे। उसके बाद अनुज गोयल, तनुज गोयल व कृष्ण कुमार ने ना तो प्लॉट की रजिस्ट्री की और ना ही उनके द्वारा बतौर बयाना दी गई रकम ही वापस की। इतना ही नहीं आरोपितगणों ने उनके कार्यालय पर आकर उनसे मारपीट व अभद्रता भी की। इस संदर्भ में एसीपी निमिष पाटिल का कहना है कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए पुलिस ने इस प्रकरण की विवेचना करनी शुरू कर दी है।