नोएडा (युग करवट )। थाना नॉलेज पार्क में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तुगलपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने 550 वर्ग मीटर के प्लाट को बेचने के नाम पर उनसे 30 लाख रुपए बयाना के रूप में लिया तथा धोखाधड़ी कर प्लाट को किसी और के नाम रजिस्ट्री कर दी। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी उनके पैसे नहीं दे रहे हैं।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाना नॉलेज पार्क में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रमोद पुत्र जगदीश से उन्होंने एक 550 वर्ग मीटर का प्लॉट खरीदा था। बयाने के रूप में 30 लाख रुपए नगद दिए गए थे। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी बयाना लेकर रजिस्ट्री नहीं कर रहा है, तथा उन्होंने प्लाट को किसी और अन्य व्यक्ति को बेच दिया है। पीडि़ता के अनुसार पैसे मांगने पर वह गाली गलौज कर,अश्लील हरकत कर रहा है।