दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर हुई छापेमारी
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आयकर विभाग ने टैक्स की गड़बड़ी के चलते आज प्रोगेसिव टूल कम्पनी के दर्जन भर ठिकानों पर रेड की। कम्पनी के चेयरमैन के आवास से लेकर उनके कार्यालय व उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। छापेमारी गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा सहित कई स्थानों पर की जा रही है। सुबह से ही आयकर विभाग की आईटी विंग की टीमें कंपनी के विभिन्न कार्यालयों पर पहुंच गई थी और दस्तावेजों की जांच में जुट गई। विभागीय सूत्रों की मानें तो छापेमारी में आयकर विभाग से 144 अधिकारियों व 300 पुलिस कर्मी शामिल हैं। कम्पनी से सम्बंधित लोगों के खाते खंगाले जा रहे हैं तो वहीं टीम ने अपने कब्जे में महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लिया है। टीम ने कम्पनी के मालिक परमजीत के राजनगर स्थित आवास पर भी छापेमारी कर सदस्यों से पूछताछ की। सूत्रों की मानें जांच के दौरान बडे पैमाने पर गडबडी पाई गई है। टीम ने कंपनी के महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लेकर उनकी जांच शुरू कर दी है।