मेरठ (युग करवट)। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध के चलते शुक्रवार देर रात मेडिकल स्टोर मालिक 22 वर्षीय साजिद निवासी शकूरनगर की ताबतोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और साजिद को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। इस मामले में उसका किसी से विवाद भी हुआ था।