ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी के कारण लोगों की सेहत सुधारने वाली सेक्टर-डेल्टा टू में स्थापित ओपन जिम स्वयं बीमार है। ओपन जिम के उपकरण खराब हो गए है। इस मामले की शिकायत सेक्टरवासियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से की है।
सेक्टर-डेल्टा-टू आरडब्ल्यूए के महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के लोगों को स्वस्थ व तंदरूस्त रखने के लिए पार्क में ओपन जिम बना दी गई हैं लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इनका रखरखाव नहीं कर पा रहा है। इसके चलते जिम भी अब बीमार रहने लगी हैं। ओपन जिम में एक्सरसाइज करने के लिए लगाए गए उपकरण खराब हो गए हैं यदि जल्द ही इन पर ध्यान नहीं दिया तो यह पूरी तरह से खराब हो जाएंगे। आलोक नागर ने बताया कि लाखों की रुपए की लागत से लगाए गए उपकरण कई महनों से खराब पड़े हैं। यहां प्रतिदिन सुबह सैर के लिए आने वाले लोग इन उपकरणों से एक्सरसाइज करते हैं। जिससे उनके शरीर में होने वाली बीमारियों से भी राहत मिलती है। लेकिन प्राधिकरण की अनदेखी के कारण ओपन जिम की हालत खस्ता है।