गाजियाबाद (युग करवट)। गत सप्ताह टील मोड़ थाना क्षेत्रांतर्गत महमूदपुर निवासी प्रमोद उर्फ लालू की हत्या में शामिल हत्याभियुक्तों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने जहां दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी है, वहीं पुलिस ने डासना जेल में बंद कई लोगों से भी पूछताछ की है। उल्लेखनीय है प्रमोद की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिवार के लोगों ने १५ घंटे तक जाम लगाया था और एडिशनल सीपी दिनेश पी के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।