मुरादनगर (युग करवट)। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण आज गाजियाबाद के दौरे पर हैं। उन्होंने मुरादनगर के गांव अबुपुर में बन रहे सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास किया। सबसे पहले प्रभारी मंत्री ने डॉ. अम्बेडर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। उसके उपरंात केन्द्र निर्माण के लिए भूमि पूजन करने के बाद विधिवत कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री अरूण असीम ने कहा कि यह केन्द्र देश के पीएम मोदी और सीएम योगी की मंशा के अनुसार निर्माण कार्य गुणवत्ता व पारदार्शिता के साथ किया जाएगा। यह भव्य केन्द्र बनेगा। हालांकि बजट के हिसाब से यह अधिक बडा काम नहीं है। २५ लाख रुपए की कीमत से इस सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन इसके निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी साथ ही यह निर्धारित समय में पूरा कर जनता को सौंप दिया जाएगा। केन्द्र में पुस्तकालय की लागत अलग से होगी जिसके संचालन के लिए पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अभियान के तहत गांवों का चयन किया गया है। ४० फीसदी एससी निवासी गांव में होने चाहिए ताकि उनका समुचित विकास किया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को चयनित गांवों में सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन का तोहफा क्षेत्र के लोगों को दिया है। ताकि उनकी आने वाली पीढिय़ां इसका लाभ ले सकें। इस अवसर पर मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू सिवाच, डीएम आरके सिंह, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास पीएन दीक्षित आदि मौजूद रहे।