गाजियाबाद (युग करवट)। प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने सेक्टर 23 स्थित भीगीरथ पब्लिक स्कूल में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए हैडक्राफ्ट और किट का अवलोकन किया। नशा मुक्त भारत अभियान और एडस उन्मूलन के कार्यों का अवलोकन किया।
उन्होनें सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का उदघाटन किया और दिव्यांग छात्रों को टीएलएम किट दीं, यहां जिलाधिकारी आर के सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य मलिक, अमिताभ शुक्ल और अनादि शुक्ल भी मौजूद रहे।