मेरठ (युग करवट)। प्रदेश सरकार में पशुधन एंव दुग्ध विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एंव हज, राजनैतिक पेंशन और नगारिक सुरक्षा विभाग मंत्री और मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह अचानक कोतवाली थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने थाने में रखें अभिलेखों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने एफआईआर रजिस्टर को बारीकि से देखा।
प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों को थाना परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले फरियादी से सही से व्यवहार करें और अपराधी के खिलाफ़ सख्ती से पेश आए। उन्होंने सर्किट हाउस में विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की। जिसमें प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि दीवाली सहित आगामी त्यौहारों पर पूरी तरह से निगरानी की जाए और आसामाजिक तत्वों के खिलाफ़ बिना देर किए कार्रवाई की जाए। त्यौहारों के मद्देनजऱ राशनकार्ड धारकों को समय से राशन का वितरण कराने, त्यौहारों पर साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और विद्युत सुरक्षा का खास ख्याल रखने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि एक नवंबर से 31 दिसंबर तक निराश्रित गौवंशों को आश्रय स्थल गौशाला पहुंचाने का अभियान चलाया जाएगा। जिसमें ये सुनिश्चित किया जाए कि शत-प्रतिशत गौवंशों को गौशाला पहुंचाया जाए और जितने भी चारागाह है उनको भी कब्ज़ामुक्त कराया जाना है। जबकि स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि डेंगू को देखते हुए यूनिट को अलर्ट मोड़ पर रखा जाए और देहात के इलाकों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जिसमें समय समय पर फॉगिंग भी कराई जाए। बैठक के दौरान डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नुपुर गोयल, एसपी सिटी पियूष कुमार और एसपी देहात कमलेश बहादुर मौजूद रहे।