नोएडा (युगकरवट)। स्वर्गीय प्रधान श्याम सिंह की स्मृति में आयोजित होने वाले विशाल दंगल का आयोजन 14 अक्टूबर दिन शनिवार को शाम 3 बजे से नोएडा के सर्फाबाद गांव स्थित मिनी स्टेडियम में होगा। इस दंगल में देश के नामी पहलवान हिस्सा लेंगे। हर वर्ष की तरह इस कुश्ती में लाखों रुपए का इनाम विजेता पहलवानों को दिया जाएगा।
पूर्व एमएलसी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र यादव ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय श्याम सिंह यादव की स्मृति में हर वर्ष सर्फाबाद गांव में विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वर्गीय प्रधान श्याम सिंह यादव की स्मृति में 33 वां दंगल का आयोजन किया जा रहा है। यह दंगल सर्फाबाद गांव स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा। इस दंगल में देश के सैकड़ों नामी पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। 500 से ज्यादा पहलवानों की इस दंगल में हिस्सा लेने की संभावना है। उन्होंने कहा कि दंगल में बड़ी कुश्ती लाखों रुपए इनाम की होती है। पूर्व एमएलसी ने बताया कि इस दंगल में आसपास के लोग और कई पार्टियों के नेता, अधिकारी हिस्सा लेंगे। मालूम होगी स्वर्गीय प्रधान श्याम सिंह की स्मृति में आयोजित होने वाले दंगल की प्रतीक्षा देश के कुश्ती प्रेमियो और पहलवानों को भी रहती है। सर्फाबाद गांव पहलवानों का गांव कहा जाता है। यहां से अंतरराष्ट्रीय पहलवान कैप्टन मलखान सिंह यादव सहित देश के कई नामी पहलवान निकले हैं।