गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मवीर डबास को प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त किया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त किए जाने पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।
सपा के जिलाध्या फैसल हुसैन और महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह में फूल मालाओं के साथ नवनियुक्त प्रदेश सचिव का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला महासचिव अमन यादव, महानगर महासचिव राजन कश्यप, महिला सभा की प्रदेश महासचिव मधु चौधरी, जुबेर चौधरी, सुरेश चौहान, रामपाल, सलीम, मोहित यादव, रिहान यादव, पुष्पेन्द्र यादव, उदय यादव, राजू चोधरी, रोशन खान, खाहरूख खान, गिरिराज, रितेश यादव, मूलचंद, संदीप, पिंटू, असलम कुरैशी, ताहिर हुसैन, गुलाब यादव, अनुष्का सिंह, हाजी जावेद, किरण चौधरी, साजिद सैफी, मुकेश यादव, कृष्ण यादव, ब्रजभूषण, प्रदीप शर्मा, मुकेश, राहुल यादव, सलीम चौधरी, राजीव, सरदार मंजीत सिंह, योगेश, शहबाज खान, अंकित, अंशु ठाकुर, ठाकुर विक्की सिंह, सतीश सोनी, राजन, नीरज उपाध्याय, रामपाल सिंह रजोरा, कृष्णा डोकलिया, सत्येन्द्र शर्मा, परवेज चौधरी, संजीव चौधरी, नरेश कुमार बत्रा, अजय खरखोदिया, सौदान गुर्जर, रिजवान चौधरी, राहुल रावत आदि मौजूद रहे।