नई दिल्ली (युग करवट)। उत्तर प्रदेश में माफियाराज पर मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर भडक़ते हुए नजर आए हैं। उन्होंने स्पष्टï संदेश दिया है कि उत्तर प्रदेश में किसी डॉन की माफिया गिरी नहीं चलने दी जाएगी। योगी का बयान ऐसे समय पर आया है जब उत्तर प्रदेश में माफिया सरगना अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भाषण देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून से खेलने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। यदि किसी भी अपराधिक तत्व ने किसी नागरिक को डराने या धमकाने का प्रयास भी किया तो उसका अंजाम उसे भुगतना पड़ेगा।