गाजियाबाद (युग करवट)। मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के निठारी सुठारी गांव के प्रदीप यादव ने चीन में हुए पैरा एशियन गेम्स की भाला फेंक प्रतियोमिता में पदक जीतकर गांव का नाम रोशन किया था। उनके सम्मान में गांव में ही समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे और उनका सम्मान करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर रालोद के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजयवीर सिंह एडवोकेट, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी, जिलाध्यक्ष अमित त्यागी, महानगर अध्यक्ष डॉ. रेखा चौधरी समेत रालोद के तमाम नेता एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।