गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित करने के लिए सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर मौजूद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ऐसे नेता थे जो खेत और खलियानों से निकलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के रक्षामंत्री बने। श्रद्घांजलि सभा में पूर्व एमसलसी जितेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता साजिद हुसैन, राजदेवी चौधरी, धर्मवीर डबास, जेपी कश्यप, रमेश यादव एडवोकेट, रश्मि चौधरी, ऋतु खन्ना, अमन यादव, राजन कश्यप, आशा कुशवाहा, मनोज पंडित, दिनेश गुर्जन, विक्रांत पंडित, असलम कुरैशी, विक्की ठाकुर, रविन्द्र यादव समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी नेता एवं नेता मौजूद रहे।