गाजियाबाद (युग करवट)। गर्मी का मौसम चल रहा है और ऐसे में कल मतदान होने जा रहा है। मतदानकर्मियों को पोलिंग बूथ पर पानी और साफ सफाई की सुविधा मिलेगी। इसके लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से जलकल और हेल्थ विभाग के अधिकारियों की टीम बनाई गई है। यह टीम प्रत्येक पोलिंग बूथ पर साफ-सफाई और पेयजल की समस्या नहीं हो इसका ध्यान रखा जाएगा। निकाय चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों पर पानी और वहां साफ सफाई आदि की सुविधा करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से संबंधित निकाय की ड्यूटी ही लगाई गई है।
गाजियाबाद नगर निगम के चुनाव के लिए बने मतदान केन्द्रों पर साफ सफाई की सुविधा नगर निगम का हेल्थ और जलकल विभाग करने जा रहा है। प्रत्येक मतदान केन्द्र के बूथ पर पानी और सफाई की सुविधा के लिए अलग से कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। निगम का कहना है कि करीब 80 प्रतिशत से अधिक मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहां पानी सप्लाई की सुविधा है, लेकिन जहां यह सुविधा नहीं है, वहां टेंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी।