गाजियाबाद (युग करवट)। नगर-निकाय चुनावों के लिए नामंकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। मतदान 11 मई को और मतगणना 13 मई को की जाएगी। इन दोनों ही दिनो पर पार्षद-सभासदों को वाहन की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मेयर पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों के लिए प्रचार वाहनों की संख्या निर्धारित की गई है। इस क्रम में मेयर पद के प्रत्याशियों को प्रचार के लिए पांच वाहन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के दावेदारों को तीन वाहन और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए दो वाहन निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा नगर निगम पार्षद प्रत्याशी दो और सभासद प्रत्याशी एक-एक वाहन प्रचार-प्रसार में इस्तेमाल कर सकेंगे। मतदान के दिन महापौर पद के प्रत्याशियों को दो वाहन परिषद अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्ष को एक वाहन ले जाने की अनुमति होगी, तो वहीं नगर पालिका-नगर परिषद सभासद वाहनों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
मेयर और चेयरमैन पद के लिए खरीदे नामांकन पत्र
गाजियाबाद (युग करवट)। जिले में आज से दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन खबर लिखे जाने तक मेयर पद के लिए सुषमा त्यागी, पुष्पा रावत और राष्ट्रीय कर्मठ पार्टी की प्रत्याशी प्रिया गुप्ता ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा, तो वहीं डासना चेयरमैन पद के लिए अब तक 5 दावेदार नामांकन पत्र खरीद चुके थे। इसमें डॉक्टर बानो बेगम, जीनत बेगम, डॉ. प्रवीण, फलक जहां, अर्शी जहां के नाम से नामांकन पत्र खरीदे गए।