नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निकाय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा टीमें गठित की गई हैं। नगर पालिका लोनी के लिए वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत आनंदिता चतुर्वेदी प्रभारी अधिकारी होंगी। इसके अलावा टीम में लेखा परीक्षक विमल कंात सिंह, टैक्स कलेक्टर राजपाल सिंह, वरिष्ठ लेखा परीक्षक मनोज कुमार, टैक्स कलेक्टर तापसी सिंह, नगर पालिका खोड़ा के लिए प्रभारी अधिकारी आनंदिता सिंह के अलावा मोनिका वर्मा, श्रुति वर्मा, मनोज टीम में होंगे। नगर पालिका मोदीनगर के लिए प्रभारी अधिकारी भुवनेश, उमाजंलि, ललित कुमार, उमेश चंद आंनद, रामजी, संदीप कुमार शर्मा, नगर पालिका मुरादनगर के लिए प्रभारी अधिकारी भुवनेश के अलावा विभा दुबे, नरेश कुमार, पंकज मित्तल टीम में होंगे। वहीं, गाजियाबाद नगर निगम के मेयर व पार्षद पद के लिए लेखाधिकारी राजेश कुमार गौतम, मनप्रीत कौर प्रभारी अधिकारी होंगे। इसके अलावा वार्ड वार भूपेन्द्र शर्मा, अशोक कुमार दुबे, विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार तालियान, रोहिताश शुक्ला, गणेश कुमार शुक्ला, राहुल सैनी, करिश्मा पाल, प्रकाश सिंह गब्र्याल शामिल होंगे।