गाजियाबाद। कबड्डी एकेडमी के अध्यक्ष विवेके भाटी ने कहा है कि प्रतियोगिता को लेकर आसपास के गांवों के लोगों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता दूसरी बार आयोजित की जा रही है और यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता है। तीन दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 6 जोन की टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि यहां जीतने वाली टीमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाएंगी। विवेक भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए खिलाडिय़ों के लिए ठहरने और खाने पीने की संपूर्ण व्यवस्था भी की गई है।