नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कविनगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में धूमधाम से अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने शिरकत करते हुए कहा कि मोदी सरकार राष्ट्रहित में दिन रात प्रयासरत है। आज सनातन धर्म का परचम देश-विदेश में लहरा रहा है जल्द ही राम मंदिर निर्माण भी पूर्ण होने जा रहा है गाजियाबाद में भी चारों तरफ बदलाव नजर आता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी आश्रम के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। युग करवट के प्रधान संपादक सलामत मियां ने कहा कि आश्रम में जब भी आता हूं असीम शांति का अनुभव करता हूं यहां बार-बार आने का मन करता है। वरिष्ठ भाजपा नेता हातम सिंह नागर ने कहा कि हमें बहनों के जीवन से सीखना चाहिए किस प्रकार से जीवन के सभी सुखों को त्याग कर मानव जाति और भारत के उत्थान में अपना सब कुछ समर्पित कर दिया है। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुतीश दीदी ने कहा कि हम सभी को मिक्स वेज सब्जी खाने में बहुत पसंद है। इसी प्रकार परिवार के अंदर भी भिन्न-भिन्न विचारधाराओं के लोगों के साथ प्रेम से रहने का अभ्यास करना चाहिए ताकि परिवार सुख शांति और प्रेम से भरपूर रहे।
ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी राजेश दीदी ने कहा कि यह पर्व सिखलाता है यदि थोड़ा-थोड़ा भी सहयोग करें, तो बड़ी से बड़ी विपदा का भी सामना आसानी से किया जा सकता है। इसके अलावा प्राकृतिक संसाधनों का सम्मान और बचाव हमें करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर मेवाड संस्थान की डायरेक्टर डॉ.अलका अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा, पार्षद पप्पू नागर, पार्षद शिवम शर्मा, पार्षद राजेन्द्र तितौरिया, पार्षद अजय शर्मा, पार्षद अजीत निगम, समाजसेवी केपी गुप्ता, राजनगर रेजीडेंट्स वेलफेयर अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता, डीके गोयल, अमरीश त्यागी, दीपक मित्तल, वैभव शर्मा, अश्वनी शर्मा, कुलदीप चौहान, मनीष त्यागी, नवीन कुमार शर्मा, नवीन पंडित, श्रीचंद चौहान, मनोज सिंह, अजय राघव, नीरज त्यागी, आरएन राम, संजीव गुप्ता, गगन अरोडा,राजीव धीर, संजीव धीर, माधव शंकर, गणेश कुमार, राजेश्वर यादव, दीपक कुमार, आरसी शर्मा, जगजीत कुमार, जेपी राणा, तनुज खन्ना, मनीष मित्तल, जुगनू ठाकुर, महेश् त्यागी, ओमदत्त कौशिक, अजय, सुभार्ष ब्रहमाकुमारी अनामिका, चंचल दीदी, गुंजन दीदी, रंजना दीदी, देवना दीदी, कुमकुम दीदी, पंकज, विनय, ललित धवन, किशोर कुमार, अभिजीत मुखर्जी, उत्तरा आदि मौजूद रहे। सोशल अवेयरनेस सोसायटी अध्यक्ष विनीत शर्मा ने मंच संचालन किया।