गाजियाबाद (युग करवट)। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत प्लॉट संख्या-२२/१२ साउथ साइट जीटी रोड इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित वरुणा केमिकल प्लांट में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंच गई। वहां जाने पर पता चला कि पैकेजिंग कंपनी में रखे विस्फोटक पदार्थों में विस्फोट हो रहे हैं। जिसके बाद मौके पर एक दर्जन से अधिक फायर टेंडर मंगाये गये। सुबह लगभग साढ़े तीन बजे लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को घंटों लग गये। इस संदर्भ में सीएफओ राहुल पाल का कहना है कि अंदर घुसने के लिए मौके पर जेसीबी मंगानी पड़ी। श्री पाल ने बताया कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है।