नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-96 में आज सुबह को ग्रीन बेल्ट में नीम के पेड़ से एक 22 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ मिला। मृतक विश्व हिंदू परिषद के नेता का भतीजा है। वहीं मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि आज सुबह को थाना सेक्टर-39 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-96 के ग्रीन बेल्ट में एक नीम के पेड़ से 22 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ है। मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ वह तथा उनके आला अधिकारी पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मृत्युंजय कौशिक उर्फ भानु पुत्र योगेंद्र कौशिक निवासी सदरपुर कॉलोनी सेक्टर-45 के रूप में हुई है। मृतक रात के समय अपने लेब्रा डॉग को घुमाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन घर लौट कर नहीं आए। उन्होंने बताया कि उनका डॉग उनके शव के पास ही पूरी रात बैठा रहा। उनका मोबाइल फोन बंद हो गया था। आज सुबह को पुलिस ने जब उनका मोबाइल फोन चार्ज किया तो उस फोन पर उनके परिजनों का फोन आया। तब उनकी शिनाख्त हुई।