नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। २३ मई से बैंकों में दो हजार रुपए के नोट न सिर्फ बदले जा रहे हैं, बल्कि बड़ी संख्या में उन्हें जमा भी किया जा रहा है। इसके बाद भी लोग बड़े पैमाने पर बाजारों में दो हजार का नोट खपाने को लेकर मारामारी कर रहे हैं। ऑटो रिक्शा के किराए से लेकर पेट्रोल, सोना-चांदी, प्रॉपर्टी की खरीद भी दो हजार के नोटों से की जा रही है। अब ज्वैलर्स भी ग्राहकों से बेहद कम संख्या में दो हजार के नोट ले रहे हैं। इतना ही नहीं पेट्रोल पम्प से लेकर विभिन्न स्थानों पर दो हजार का नोट न दिए जाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

पेट्रोल पम्पों पर भी दो हजार के नोट नहीं लिए जा रहे हैं।