ढ़ाई लाख रुपये और हथियार व वाहन बरामद
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कुछ दिन पूर्व इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित भारत पेट्रोल पंप के सुपरवाईजर अजब सिंह व सेल्समैन दीपक से मंगल चौक के पास लगभग दस लाख कैश लूटने वाले लुटेरों के गैंग के लीडर लैपर्ड उर्फ अभिषेक को इंदिरापुरम थाने के एसएचओ योगेंद्र सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद दबोच लिया।
सूत्रों के अनुसार पकड़ में आये गैंग लीडर के पास से लूटी गई रकम में से शेष बचे लगभग दो लाख पचास हजार रुपये, हथियार व वाहन बरामद हुआ। बता कि उक्त लूट की वारदात के खुलासे के दौरान इंदिरापुरम एसएचओ योगेंद्र सिंह की टीम जहां एक बदमाश को लंगड़ा करके उसके पास से ३८ हजार रुपये, हथियार व वाहन बरामद कर चुकी थी वहीं कुछ दिन पूर्व इस गैंग के कई और बदमाशों को गिरफ्तार कके छह लाख से अधिक रकम व हथियार बरामद कर चुकी है। पुलिस की माने तो उक्त लूट में पुलिस लूटी गई अधिकांश रकम बरामद करने के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में लूटपाट कने वाले गैंग के लीडर के सहित कई शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।