नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। गाजियाबाद से चार बार सांसद रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश चंद तोमर ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पत्र लिखकर पश्चिमी यूपी में सक्रिय भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूर्व सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि पश्चिमी यूपी में भूमाफियाओं, सरकारी जमीन पर फर्जी पट्टा नाम कराकर सरकारी योजनाओं में मुआवजा उठाने वाले, फर्जी पट्टे बेचकर लोगों के साथ धोखाधडी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
पूर्व सांसद ने कहा कि सरकारी जमीन खाली करा ली जाती है और उस पर दूसरा कब्जा कर दिया जाता है। यह सिलसिला लगातार चलता रहता है। सरकारी अधिकारी १४७ धारा में एफआईआर दर्ज कराते हैं, इसका कोई महत्व नहीं है।
पूर्व सांसद ने अपने पत्र में कहा कि सरकारी अधिकारी भूमाफियाओं की सांठगांठ से प्लाटिंग कर फर्जी तरीके से जमीनों को बेचने का काम करते हैं। गाजियाबाद में हरनंदी की जमीन पर भी प्लाटिंग भूमाफियाओं द्वारा कर ली गई है। पूर्व सांसद ने सीएम से मांग की है इसके लिए कठोर कानून बनाया जाए।