गाजियाबाद। पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र कुमार मुन्नी ने आज सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी को लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने शहर के लोगों को सलाह दी कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए शहर में अपने पसंद के प्रत्याशियों का चुनाव करें।