गाजियाबाद। प्रभारी मंत्री असीम अरुण अपने व्यवहार से न सिर्फ पुलिसकर्मियों बल्कि आम जनता को भी प्रभावित कर गये। गुरुवार की सुबह भाजपा के महानगर कार्यालय पर उनकी नजर डीसीपी ट्रांस हिण्डन डॉ. दीक्षा शर्मा पर पड़ी। उन्होंने तुरंत दीक्षा शर्मा से हालचाल जाना और तैनाती तथा प्रमोशन के बारे में जानकारी ली। ऐसा नहीं है कि मंत्री असीम अरुण को केवल आईपीएस अधिकारी ही याद थे। उनका यही व्यवहार इंस्पेक्टर के लिये भी कायम था। ४७वीं वाहिनी पीएसी में प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के दौरान कविनगर थाना प्रभारी अमित काकरान की ड्यूटी वहां लगी थी। जैसे ही असीम अरुण पीएसी पहुंचे तो उनकी नजर अमित काकरान पर पड़ी। उन्होंने आगे बढक़र कविनगर थाना प्रभारी से हाथ मिलाया और उनकी कुशलक्षेम पूछी। (फोटो- युग करवट)