गाजियाबाद (युग करवट)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नता हरीश रावत बीती रात बाजपुर में हुए सडक़ हादसे में घायल हो गए हैं। उनकी कार में बैठे दो सहयोगियों को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए काशीपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरीश राव के सलाहकार एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र राठी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पूर्व मुख्यमंत्री हरीश राव हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी कार रोड डिवाइडर से टकरा गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। सडक़ हादसे में हरीश रावत की कार क्षतिग्रस्त हुई है और उन्हें भी चोट आई है। घटना रात लगभग बारह बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार किसी वाहन को ओवरटेक करते समय उनकी कार रोड डिवाइडर से टकराई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।