प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव अन्य अधिवक्तओं के साथ आज मीडिया से रूबरू हुए। इस मौके पर श्री यादव ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों पर संगीन आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि बार कमेटी का कार्यकाल ९ जनवरी को ही पूरा हो गया था। समयानुसार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न होने थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इतना ही नहीं चुनाव में धांधली करने के लिये न केवल सैंकड़ों की तादात में फर्जी वोट बनवा लिये, बल्कि तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर चुनाव टालने की कोशिश भी की गई। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से इस प्रकरण की शिकायत करने के बाद एक याचिका हाईकोर्ट में डाली गई। श्री यादव ने बताया कि हाईकोर्ट ने याचिका को सुनते हुए बार एसोसिएशन और एल्डर कमेटी के चेयरमैन को यह आदेश दिया कि तीन दिन के अंदर एल्डर कमेटी को पूर्ण किया जाये और चार सप्ताह के अंदर पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न करवाये जाये। उधर, जब पूर्व बार अध्यक्ष द्वारा लगाये गये आरोपों के जवाब जानने के लिये बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र कौशिक से पूछा गया तो उन्होंने सभी आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें निराधार बताया। उन्होंने कहा कि वह भी अपना पक्ष रखने के लिए जल्द ही मीडिया से रुबरू होंगे।