गाजियाबाद (युग करवट)। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया रहे डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन के डायरक्टर पैनल में शामिल किया गया है। श्री सिंह को डायरेक्टर पैनल में शामिल करने का फैसला यूपीसीए बोर्ड की बैठक में लिया गया। युग करवट परिवार भी देवेंद्र सिंह चौहान के उज्ज्वल एवं सुखमय भविष्य की कामना करता है।