फिर नैया पार लगाएंगे रामजी
भले ही लोग बड़े-बड़े दावे कर रहे हों कि २०२४ में मोदी सरकार सत्ता में नहीं आयेगी लेकिन मेरा अनुभव और मानना है कि प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार देश में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ही शपथ लेंगे। भले ही लोग अभी भरोसा ना कर रहे हों लेकिन जो तस्वीर सामने है वो यही है कि इस बार भगवान राम ही नैया पार लगाएंगे। दरअसल पांच सौ साल बाद जो इतिहास देश बनाने और देखने जा रहा है वो आज तक किसी भी दल की सरकार ने नहीं देखा। भगवान राम का मंदिर भव्य रूप के साथ २२ जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के बाद जिस तरह देश में माहौल होगा उत्साह होगा वो देखने लायक होगा। हर भारतीय इस दिन का इंतजार काफी समय से कर रहा था। भाजपा ही नहीं बल्कि अब संघ की ओर से जो चरणबद्घ तरीके से कार्यक्रम तैयार किये गये हैं उसमें पूरी तरह से लोकसभा चुनाव की झलक दिखाई दे रही है। आज यानि २० नवंबर से फरवरी माह तक लगातार पूरे देश का माहौल राममय होगा और फिर मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी, यानि राममय माहौल में देश के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बहुत सिस्टम के साथ संघ ने अपनी तैयारी शुरू की है। २० दिसंबर तक एक चरण बनाया गया है। इसमें समारोह की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जायेगा। संचालन समितियां बनेंगी। जिला और खंड स्तर कमेटी बनेगी जिसमें कार सेवकों को भी शामिल किया जायेगा। दूसरा चरण एक जनवरी से शुरू होगा जिसमें घर-घर सम्पर्क योजना के तहत देश के दस करोड़ परिवारों में पूजित अक्षत, रामलला विग्रह का चित्र व एक पत्रक दिया जायेगा। इसके जरिये लोगों से दीपोत्सव मनाने की अपील की जाएगी। तीसरा चरण 22 जनवरी से शुरू होगा। इस दिन पूरे देश में उत्सव मनाने और हर घर में अनुष्ठान किये जाने की अपील की जायेगी। चौथे चरण में देश भर के भक्तों को रामलला दर्शन कराने की योजना है। ये गणतंत्र दिवस से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगा। इसमें प्रांत वार दर्शन अभियान चलाया जायेगा। कार्यकर्ताओं को 31 जनवरी व एक फरवरी को दर्शन कराने की योजना है। मतलब साफ है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने तक पूरे देश में अभियान चलेंगे। लोगों में उत्साह होगा क्योंकि चाहे कोई किसी दल का हो, चाहे कोई किसी दल को सपोर्ट करता हो लेकिन सबके दिल में राम बसते हैं और बसना भी क्यों नहीं चाहिए क्योंकि उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम कहा जाता है। जय हिंद