लोगों ने किया वोट देने का वायदा
गाजियाबाद। वार्ड-82 जवाहर पार्क में गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव के समर्थन में समाजवादी पार्टी का संगठन भी पूरे जोश के साथ तूफानी दौरे करने में जुटा है। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट और पूनम यादव के पति सिकंदर यादव ने वार्ड-82 में गठबंधन के पार्षद पद प्रत्याशी वारिश यामीन के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उमड़े जनसैलाब ने पूनम यादव के पक्ष में एकजुट होकर वोट करके उन्हें जिताने की बात कही। इस दौरान समाजवादी पार्टी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर, पूर्व पार्षद प्रत्याशी प्रताप पाल, बाले, दिनेश यादव, बालेश्वर, बाबू पहलवान, उत्सव चौहान, अवधेश यादव इंजीनियर, धीरेन्द्र यादव, शिवादंन चौबे समेत सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।