गाजियाबाद (युग करवट)। कविनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुरम के पास स्थित रामबाग कॉलोनी में रहने वाली ३५ वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसे उसके पति ने ८ मार्च को गंभीर अवस्था में एक निजि अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवाया था। उपचार के दौरान पूनम परिहार की मौत हो गई। उक्त घटना का पता चलते ही उसके मायके वाले गाजियाबाद पहुंच गये। कविनगर थाना पुलिस को तहरीर देते हुए मृतका के चाचा ब्रजेश सिकरवार निवासी राजस्थान ने बताया कि उनके बड़े भाई श्यामवीर सिंह सिकरवार की पुत्री पूनम की हत्या उनके दामाद यश सिंह परिहार ने जहर देकर की है। पुलिस ने तहरीर देकर जांच शुरू कर दी है।