ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान की पत्नी
गाजियाबाद (युग करवट)। लोनी नगर पालिका की चेरमैन प्रत्याशी कौन होगी, इसकी चर्चा कई दिनों से लोगों व भाजपा नेताओं में चल रही थी। एक लंबे समय तक चली खींचतान और जदï्दोजेहद के बाद आखिरकार नामांकन के अंतिम दिन भाजपा हाईकमान ने ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान की पत्नी पुष्पा देवी को अपना प्रत्याशी बनाकर हर चर्चा व प्रतिक्षा पर विराम लगा दिया।
नामांकन से कुछ समय पहले जैसे ही पुष्पा देवी के नाम पर मुहर लगी, ऐसे कई नेताओं के चेहरे लटक गये जो यह मान रहे थे कि कमल के निशान पर वे ही अपनी-अपनी पत्नियों को लोनी नगर पालिका की चेयरमैनी लड़वाएंगे।